उत्पत्ति 24:29
इज़क के लिए पत्नी की खोज में इब्राहीम का सेवक
उत्पत्ति 24:29
तब लाबान जो रिबका का भाई था, बाहर कुएँ के निकट उस पुरुष के पास दौड़ा गया।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 24:28
तब उस कन्या ने दौड़कर अपनी माता को इस घटना का सारा हाल बता दिया।
अगली आयत
उत्पत्ति 24:30
और ऐसा हुआ कि जब उसने वह नत्थ और अपनी बहन रिबका के हाथों में वे कंगन भी देखे, और उसकी यह बात भी सुनी कि उस पुरुष ने मुझसे ऐसी बातें कहीं; तब वह उस पुरुष के पास गया; और क्या देखा, कि वह सोते के निकट ऊँटों के पास खड़ा है।